पूजा करते समय कपूर क्यू जलाते है

हिंदू धर्म मे पूजा करते समय अनेक प्रकार की सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है।जैसे हल्दी,चंदन,कुमकुम,धूप,दीप,और कपूर।आज हम बात कर रहे है कपूर की। आरती करते समय घी के दीपक के साथ ही साथ कपूर भी अवश्य जलाया जाता है। धार्मिक कार्यों में आरती करते समय कपूर जलाने का विशेष महत्व माना जाता है। हवन की अग्नि आदि प्रज्वलित करने में भी कपूर का ही प्रयोग किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इससे देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। वास्तु में भी कपूर जलाने का विशेष महत्व बताया गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कपूर जलाने से नकारात्मकता का नाश होता है, जिससे घर में खुशहाली आती है।

कपूर जलाने के पीछे अध्यात्मिक कारण
घर में कपूर जलाने से घर और आसपास के वातावरण की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है ।और सकारात्मक उर्जा का संचार होने लगता है। जिससे घर में खुशहाली बनी रहती है।
मान्यता है कि घर में प्रतिदिन उपले पर कपूर जलाकर दिखाना से घर में बुरी शक्तियों का आगमन नहीं होता है । और बुरी नजर से बचाव होता है।
शास्त्रों के अनुसार घर में यदि पितृदोष और देवदोष को शांत करना हो तो कपूर जलाना चाहिए। इससे देवी-देवता प्रसन्न होते हैं।

कपूर के चमत्कारी टोटके

घर के सदस्यों के काम में अक्सर बाधा आती है तो घर में सुबह-शाम कपूर जलाना चाहिए ।  इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक शक्तियां घर से दूर जाती हैं । कपूर जलाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
घर का वास्तु दोष दूर करने में कपूर बहुत उपयोगी है।  एक कटोरी में कपूर के कुछ टुकड़े लेकर वास्तु दोष वाले स्थान पर रख दें । कपूर जब खत्म हो जाए तो वहां कपूर के नए टुकड़े रख दें ।  कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से वास्तु दोष धीरे-धीरे दूर हो जाएगा ।
कुंडली में पितृ दोष या कालसर्प दोष हो तो व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है । ऐसा राहु और केतु ग्रह के कारण भी होता है । इन दोषों से मुक्ति पाने के लिए घर में तीन समय सुबह, शाम और रात में कपूर जलाना चाहिए । ऐसा करने से इन दोषों से जल्द मुक्ति मिल जाती है ।
शनिवार के दिन नहाने के पानी में कपूर और चमेली के तेल की कुछ बूंदे डालने से शनि दोष दूर होता है। इसके प्रभाव से कार्य में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और घर में धन का आगमन होता है ।
सोते समय बुरे सपने आते हैं या फिर आपको डर लगता है तो अपने बेडरूप में कपूर जलाकर सोएं । इससे नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और बुरे सपने से छुटकारा मिलता है ।

कपूर जलाने का वैज्ञानिक कारण
कपूर जलाने से कई तरह के बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। माना जाता है कि कपूर जलाने से वायुमण्डल शुद्ध होता है। इस तरह से आप यदि अपने घर में कपूर जलाते हैं तो कई हानिकारक बैक्टिरिया के संपर्क में आने से बच सकते हैं, जिसे बीमारियों से बचा जा सकता है।
कपूर जलाने के वातावरण में एक सौंधी खुशबू बिखर जाती हैं जिससे मानसिक शांति का अनुभव होता है।
इसके अलावा भी कफ, मांसपेशियों में खिंचाव, गर्दन में दर्द, आर्थराइटिस आदि बीमारियों से राहत  दिलाने में कपूर कारगर होता है। कपूर के तेल का प्रयोग बहुत ही लाभदायक माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *